Uncategorized
नरेला में एक ही रात में 5 जगह टूटे ताले।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया से 3 किलोमीटर दूर विकासखंड थांदला के ग्राम पंचायत नारेला में आज बीती रात में 5 जगह घरों के ताले चोरों द्वारा तोड़े हुआ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।ईश्वर परमार, रामचंद्र वसुनिया, डॉक्टर बंगाली,शंभू डामर, जालू डोडियार, के घरों के ताले तोड़ते हुए गेहूं ,मक्की, गैस टंकी, किराने का सामान, एवं घरों से 2000 से कहीं 5000 नगदी पर चोरों ने हाथ साफ़ किया।