नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मध् निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधोपूरा झाबुआ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में समझाइश देते हुए गीतो एवं नारे जिनमे “नशा नाश का दूजा नाम, तन मन धन तीनों बेकाम” तथा तुम भी जागो औरो को भी जगाओ नशे के नुकसान हर एक को बताओ” के माध्यम से जागरूक किया गया, कार्यक्रम अंतर्गत रैली भी आयोजित की गई। साथ ही विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नशामुक्त हेल्पलाइन 14446 की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल से श्रीमती कुसुम भूरिया व श्रीमती सुमन सलाम उपस्थित थे।