नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राजनीतिक दल कर रहे हैं मतदाताओं को रिजाने का प्रयास।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा- जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही ग्रामीण अंचल में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है क्षेत्र में सभी प्रत्याशी ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर कहीं खाटला बैठक, कहीं जनसंपर्क तो कहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें आज रविवार को देखा गया झकनावदा में भाजपा द्वारा नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई , वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वाल सिंह मेडा ने टोडी मे खाटला बैठक आयोजित कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया , तथा वहीं जयेश से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी बालू सिंह गामड़ ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।