नवागत कलेक्टर द्वारा समस्त अधिकारियों से परिचय किया।
झाबुआ@डेस्क न्यूज
झाबुआ 11 मार्च, 2024 नवागत कलेक्टर नेहा मीना ने सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के समस्त अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर कहा कि जिले के विकास में सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ कार्य करे। आपके आचरण और कार्य के अनुसार ही आपकी ग्रेडिंग की जाएगी। जिले के विकास में अपने सुझाव भी सामने रखे और कार्यशैली में नवाचार अपनाये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर ने जिला पंचायत की संरचना, जिले में चल रही योजनाओं, ग्रामीण विकास की मूलभूत समस्याओं और विभाग द्वारा जल संरक्षण सम्बंधित स्थितियों से अवगत कराया। अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा द्वारा जिले की राजस्व संरचना और राजस्व महाभियान के बारे में जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा ने स्कूली शिक्षा तथा जिले में ड्रॉपआउट के कारणों के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारी उपसंचालक श्री नगीन रावत ने जिले में उपार्जन सम्बंधित जानकारी दी।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद और विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।