नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा शुभ मुहूर्त में छात्रास ग्राउंड पर की गई मां की घट स्थापना…आयोजन समिति द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप छात्रावास ग्राउंड पर 15 अक्टूबर को शारदेय नवरात्रि प्रारंभ हुई उसी क्रम में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 32 वा गरबा उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया। जिसमें सर्व सहमति से दुर्गेश (गोलू) लोहार को अध्यक्ष, राजेंद्र मिस्त्री व नारायण पटेल को उपाध्यक्ष, शुभम कोटडिया, गोल्डी कांसवा, आर्यन मिस्त्री को कोषाध्यक्ष, श्रेयांश वोहरा, आयुष राठौड महामंत्री,पंकज राठौड़ को सचिव के पद पर मनोनीनीत किया गया। इसके साथ ही संयोजक के पद पर प्रदीप बोराणा, सहसचिव कुणाल कांसवा हेमेंद्र राठौड, एवं आयोजन के संरक्षक के पद पर शांतिलाल कांसवा, प्रकाश राठौड़ ,हरिराम पडियार नरेंद्र राठौड़ एवं पंडाल प्रभारी दयाराम प्रजापत व धर्मेंद्र मिस्त्री को बनाया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के पद पर यशेंद्र शेगर शुभम राठौड़, मनीष प्रजापत, ऋषि प्रजापत, विनोद प्रजापत, पृथ्वीराज पडियार, अथर्व मिस्त्री को मनोनीत किया गया, इसके साथ ही आयोजन के मीडिया प्रभारी के रूप में नारायण राठौड को मनोनीत किया गया। सभी निर्वाचित सदस्यों को उपस्थित जनों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में होने जा रहे गरबे में नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा ढोल धमाको के साथ जगत जननी मां जगदंबा को नगर की स्थानीय लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर से माता रानी की आगवानी कर शुभ मुहूर्त में जगत जननी अंबे की घट स्थापना समिति के सदस्यों की उपस्थिति में उज्जैन के प्रसिद्ध आचार्य पंडित नितेश जी सावरा द्वारा पूजन पाटकर विधि विधान के साथ माताजी की प्रतिमा की घट स्थापना कराई गई। तत्पश्चात समस्त उपस्थित जनों ने सार्वजनिक तौर पर माता रानी की महा आरती उतारी। बाद प्रसादी का वितरण किया गया। प्रथम दिवस पर छोटी बहनों द्वारा शानदार गरबो की प्रस्तुति दी गई इसके बाद शिक्षक हेमेंद्र जोशी एवं राजेंद्र मिस्त्री ने माता रानी के गरबे गाए । इसके साथ ही हेमेंद्र जोशी ने बताया कि हमारी समिति के द्वारा आयोजन में आचार संहिता का पूरा पालन किया जा रहा है।