नवीन कार्यकारिणी का किया गया गठन।
झकनावदा0@ नारायण राठौड़
झाबुआ – स्थानीय श्री गोडी पार्श्वनाथ तीर्थ पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एव तरुण परिषद के स्थानीय इकाई के इस वर्ष हेतु नवीन अध्यक्ष व सचिव के पद पर निर्वाचन की कार्यवाही परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश जैन नाकोड़ा और डा प्रदीप संघवी के निर्देशन में संपन्न आज शनिवार को हुए। नवयुवक अध्यक्ष पद पर श्री देवेंद्र सेठिया और सचिव पद हेतु संदीप सकलेचा निर्वाचित हुए । इसी प्रकार तरुण परिषद अध्यक्ष पद हेतु श्री हर्ष मुकेश लोढ़ा और सचिव लवेश वागरेचा निर्वाचित हुए । सभी नव निर्वाचित पदअधिकारियों को यशवंत भंडारी ,डा संतोष प्रधान , राजेंद्र आर भंडारी , सुनील संघवी , राजेंद्र संघवी , भारत बाबेल , अशोक सकलेचा , मनोज संघवी , प्रदीप भंडारी , राकेश मेहता , अमित मेहता , संजय मेहता , मुकेश लोढ़ा , अरविंद लोढ़ा ,मनोहर छाजेड ,संजीव वागरेचा ,जितेंद्र बरमेचा , मीत वरमेंचा,निखिल सेठिया , संस्कार मेहता , झाबुआ इकाई महिला परिषद की अध्यक्ष ज्योति लोढ़ा , सुनीता बाबेल , हंसा कोठारी ,सरोज सेठीया, मंजु पोरवाल आदि एव उपस्थित परिषद के सदस्यों ने बधाई दी । इस बैठक में सदस्यों ने पर्युशन पर्व के पश्चात नैनावा (गुजरात )आचार्य नित्यसेनसूरिजी मसा एव मुनिमंडल एव भांडवपुर तीर्थ विराजित आचार्य श्री जयरत्नसूरीजी एव मुनिमंडल दर्शन वंदन हेतु जाने की कार्ययोजना भी तैयार की गई । साथ ही परिषद परिवार की और से झाबुआ में चल रहे ११५ सिद्धि तप के तपस्वियों का बहुमान भी किए जाने की चर्चा की और आभार डा संतोष प्रधान ने माना। अंत में सधर्मी भोज के पश्चात बैठक समाप्त हुई।