नवनिर्वाचित संसद अनीता नागरसिंह चौहान का नगर में प्रथम आगमन पर किया स्वागत,,,इस क्षेत्र में विकास की कमी कभी भी नहीं आने दूंगी:- अनिता नागरसिंह चौहान।
#JhabuaHulchul
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
खवासा:- रतलाम झाबुआ,अलीराजपुर की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान का प्रथम बार गांव में आगमन होने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। खवासा बस स्टेंड पर फटाके फोड़ कर आतिशबाजी की गई। ढोल ढमाके के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, मंडल अध्यक्ष तोलसिंग गनावा, मंडल उपाध्यक्ष कमलसिंह चावड़ा, देवी सिंह देवदा मंडल कोषाध्यक्ष गोपाल चौहान के नेतृत्व में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान को पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही उन्हें सभी ने बधाई दी एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरण की गई प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया वन मंत्री नागर सिंह चौहान का भी स्वागत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष कमल चावड़ा ने किया सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का प्रचंड विजय दिलाने पर आभार व्यक्त किया और कहा यह आप सभी की मेहनत है एवं मतदाताओं के आशीर्वाद से मुझे विजय मिली है इस क्षेत्र में विकास की कमी कभी भी नहीं आने दूंगी सांसद के साथ जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, ओम शर्मा आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे जैसे जैसे उनका काफिला आगे बढ़ता गया वैसे वैसे स्वागत का दौर चलता रहा।
नर्मदा का पानी क्षेत्र में लाने को लेकर की मांग…
जनपद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह चौधरी ने पास के गाव मे रतनाली मे पहुंची नर्मदा नदी का पानी खवासा मे लाने एवं खवासा नगर मे नल जल की पुरी पाइप लाइन को नई डालने का पत्र दिया ओर जल्द से जल्द करवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री कमल चावड़ा ने किया एवं आभार महामंत्री देवीसिंह देवदा ने माना।