नवरतन पाटीदार का एम्स मेघालय में हुआ चयन।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप्र,अगर लक्ष्य बनाकर उसकी तैयारी की जाए तो उसे हासिल करना कोई बड़ी बात नही यही कर दिखाया है एक छोटे से कस्बे से किसान गोविंद पाटीदार के बेटे नवरतन पाटीदार ने इनका चयन (मेघालय ) शिलांग के एम्स अस्पताल में नर्सिंग आफिसर के रूप में चयन हुआ है नवरतन बताते है कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है जिन्होंने हर समय मुझे हिम्मत दी केंद्र द्वारा संचालित कुल 26 एम्स अस्पताल में स्टाफ लिए एक वार्षिक परीक्षा NORCET होती है जिसमे पूरे भारत से परीक्षार्थि सम्मिलित होते है उसमें से एक शिलांग (मेघालय)स्थित एम्स अस्पताल में मेरा चयन हुआ। इसके पहले मेने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर भी कार्य किया लेकिन मेरा लक्ष्य एम्स में जाना था उसके साथ साथ मेने एम्स की तैयारी भी की व कुछ समय जयपुर राजस्थान जाकर भी तैयारी की ।,मोहल्ले के पड़ोसी घनश्यामदास वैरागी बताते है कि हमारे रायपुरिया गाँव के इस लाल ने गाँव का नाम रोशन किया है जब दूरदर्शी व पक्का इरादा हो तो लक्ष्य मिल ही जाता है नवरतन शरू से ही होनहार है हमे बहुत खुशी है कि इनका चयन एम्स में हुआ।नवरतन के दादाजी रुग्गाजी उनके पिता गोविंद व माताजी प्रेमलता पाटीदार बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है छावनी बाजार, मोहल्ले में जब नवरतन के चयन की बात पता चली तो आतिशबाजी कर खुशियां मनाई एव लगातार बधाईयों का दौर चल रहा।