नवयुवक मंडल द्वारा महाआरती उतार कर महाप्रसादी वितरण की गई।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के आचार्य श्री तुलसी मार्ग (सोनी मोहल्ले) में 10 दिनों से धूम चली आ रही गणेश चतुर्थी से लेकर रोज शाम को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के खेल गतिविधियों का आयोजन करके एवं माताएं बहनों द्वारा गरबा रास करके मनोरंजन किया जा रहा है व 27 सितंबर 2023 को रात्रि 8:30 नवयुवक मंडल द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी मोहल्लेवासियों ने महाआरती कर श्री सिद्धिविनायक गजानंद जी महाराज के दर्शन कर गणपति बप्पा के श्री चरणों में अपना शीश नवाया एवं छोटे बच्चों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया -मंगल मूर्ति मोरिया …एक जलेबी तेल में – गणपति बाबा रेल मे… जैसे गगन भेदी नारों के साथ जय कारे लगाए गये एवं महाआरती उतार कर महाप्रसाद वितरण की गई।
इस आयोजन में मुख्य रूप से संस्कार व्यास ,स्वास्तिक राठौर ,अथर्व मिस्त्री ,गौरव जैन ,ग्रंथ भांगू, हंशु पटेल, मोक्ष कोठारी , गोपाल टेलर,निष्ठा भांगू, माही टेलर, शुभ सोनी ,आरु टेलर, प्रिंसु, नित्या ,मांवी , निवी आदि का विशेष सहयोग रहा।