ओलंपियाड परीक्षा हुई संपन्न भोपाल के ओ आईसी और डी पी सी ने किया निरीक्षण…बालिका छात्रावास का भी किया निरीक्षण।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद ब्लॉक में ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 92% से अधिक बच्चों ने भाग लिया | भोपाल से आए ओ आई सी ने परीक्षा का निरीक्षण किया| उसके साथ ही बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया गया।
परीक्षा का उद्देश्य
बी आर सी रेखा गिरी ने बताया कि विद्यार्थियों की वित्तीय जागरूकता और भविष्य में व्यवसाय करने की बौद्धिक क्षमता को जांचने के लिए ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन होता है साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन भी दिया जाता है।
दो दिन आयोजित हुई परीक्षा
दिनांक 5 व 6अक्टूबर को सीएम राइस स्कूल पेटलावद में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा में पेटलावद ब्लॉक के कुल 92.65%विद्यार्थीयो ने भाग लिया। प्रथम दिन 362में से 311और दूसरे दिन 428में से 421बच्चों ने भाग लिया उक्त परीक्षा जिला स्तरीय हैं लेकिन बच्चों की सुविधा की दृष्टि से इसे ब्लाक स्तर पर आयोजित किया गया। प्रथम परीक्षा में 790बच्चों के प्रमाण पत्र ओआईसी श्री धर्मेंद्र मोरे सर , डीपीसी श्री रालु सिंह सिंगाड से प्राप्त कर बीआरसी रेखा गिरि और टीम के द्वारा वितरित किए गए । झाबुआ जिले के ओ आईसी श्री मोरे और डीपीसी श्री रालुसिंग सिंगाड ने परीक्षा सेन्टर का अवलोकन किया, बच्चों से शिक्षा संबंधी चर्चा की उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि के साथ समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। परीक्षा के उपरान्त सभी ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया
जिले की टीम द्वारा बालिका छात्रावास बावड़ी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि और खुशबू प्रधान मेम मौजूद रहे। अधीक्षिका जिज्ञासा भट्ट से बच्चों को मिलने वाली सुविधा और शिक्षा के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की, रेमिडियल क्लास, ग्रेड के बारे में जानकारी प्राप्त की।