ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महोत्सव की होने लगी तैयारी…भगवान मनसा महादेव निकलेंगे नगर भ्रमण पर।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर की अति प्राचीन मनसा महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों द्वारा तैयारी की जा रही है यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा नगर में इस पर्व को लेकर शिव भक्त मे काफी उत्साहित नजर आ रहा हैं।पूरे मंदिर पर लाइट डेकोरेशन किया गया है 8 मार्च शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा अति प्राचीन मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर शिव भक्त मनसा महादेव से जो भी मांगता है बाबा की कृपा से भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है शिवलिंग का आकर्षित श्रृंगार किया जाएगा साथ ही पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक लाइटिंग कर सजाया जा रहा है शिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह का माहौल है शिवरात्रि के दिन रात 9:00 बजे महा आरती उतारी जाएगी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।मंदिर समिति के शिव भक्तों ने नगर के सभी शिव भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ लेने का आग्रह किया है।