Uncategorized
पैदल यात्रियों का किया गया स्वागत बेटियों के सम्मान में लगातार 31 वर्षों से लगातार चली आ रही है पैदल यात्रा।
परवलिया@उमेश पाटीदार
पावागढ़ पैदल यात्रा संघ धारसीखेड़ा जिला धार के सानिध्य में बेटी ही ममता की पहचान है बेटी घर की शान है बेटियों के हक की लड़ाई लड़ने की अनूठी पहल के साथ लगातार 31 वर्षों से चली आ रही धारसीखेड़ा से पावागढ़ पैदल यात्रा लगभग 600 यात्री आज सुबह 8:30 ग्राम परवलिया पहुंचे जहां युवाओं एवं ग्राम वासियों ने माता रानी के रथ कें दर्शन किए यही पर युवाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया इसी क्रम में राकेश जी पाटीदार एवं डॉ श्रवण पाटीदार के विशेष सहयोग से पैदल यात्रियों के लिए अल्पाहार मैं पोहे एवं चाय की व्यवस्था की गई जिसमें गांव के युवाओं द्वारा यात्रियों की सेवा कर धर्म लाभ लिया गया।