पंचमूखी हनुमान मंदिर पर विराजे बाबा खाटू श्याम हारे के सहारे की जय से गूंजा मदिर परिसर।
अलीराजपुर@मनीष अरोडा
आलीराजपूर:- नगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पंडित घनश्याम जी दास महाराज के सानिध्य में बाबा खाटू श्याम की स्थापना मदिर परिसर मे की गई बस स्टेशन स्थित मन्दीर पर सन्तोषी माता जी की स्थापना की गयी वही पूरे मंदिर को फूल एवं गुब्बारे से सजाया गया मूर्ती की स्थापना के 3 दिवश कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम व माताजी की पूजा अर्चना की गई,वही पचमुखी मन्दीर से सन्तोषी माताजी की मुर्ती चल समहारो के साथ बस स्टेशन नविन मदीर मे स्थापना की ,, हारे के सहारे की जय,खाटू नरेश की जय माताजी के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा मानो खाटू खुद यहाँ पर विराजमान हो गए ऐसा लग रहा था हर भक्त बाबा को मोह रहा था खाटू बाबा, मूर्ति स्थापना के यजमान दिनेश सिंह पंवार,कैलाश राठौड़, डॉ चंदन भाटी,गोविंद जोशी,चन्देश वाघेला,नीरज राठौड़, अमित वर्मा, नीलेश सिसोदिया,रहे, पंडित योगेश जी शर्मा कुक्षी, पंडित यश भार्गव डही, पंडित हरिनारायण जोशी,आलीराजपूर, पंडित निरंजन जोशी आलीराजपुर,द्वारा खाटू श्याम, ऐव सन्तौषी माताजी की स्थापना विधि विधान से की गई।इनका रहा सहयोग श्रृंगार, पृसादी मे प्रेम माली,संजय गेहलोद,भूपेंद्र माली,ऋषभ सिंह भाटी, दीपक दीक्षीत, जगदीश राठौर, धर्मेद राठौड गोविन्द जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।