पाटीदार समाज द्वारा मुक्ति धाम पर गाव के वरिष्ठ नागरिको व युवा साथियों ने किया वृक्षारोपण।
सारंगी@संजय उपाध्याय
ग्राम सारंगी में पाटीदार समाज द्वार मुक्ति धाम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर गाव के वरिष्ट नंदलाल पाटीदार,रामचन्द्र पाटीदार,गिरधारीलाल पाटीदार,कमलेश अग्रवाल,अध्यापक बाबूलाल पाटीदार व युवा शुभम पाटीदार ने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आकर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। पर्यावरण बचाने के लिए पौधा रोपण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में छाया की सबको जरूरत है लेकिन पौधे लगाना कोई नहीं चाहता है। आज हम पौधे लगाकर अपना कल सुरक्षित कर सकते हैं।प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी पौधे लगाना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन, छाया, दवाएं, फल-फूल आदि तमाम अवश्यकता की चीजें मिलती है। यहीं नहीं हमारा पर्यावरण भी सुरिक्षत रहता है, इसलिए सभी से अपील है अपने आसपास पौधे लगाए और उनकी रक्षा करें। पौधे है तो जीवन है | पौधे नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन की कमी होगी। उन्होंने कहा बीते समय में कोविड काल में हम सभी ने ऑक्सीजन की कमी से भयंकर परिणामों को महसूस किया है। इसलिए इन विपरित परिस्थितियों से बचने के लिए हमें पौधे लगाने होंगे ।बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि “पेड़-पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है, समय दान करके उनका संरक्षण करना ही सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण है।”