पावन अक्षत कलश का वितरण गायत्री मंदिर से बड़े ही धूमधाम से किया गया..प्रतिदिन सुबह 5 बजे राम भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
सारंगी@संजय उपाध्याय
अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते नगर में राम भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है अयोध्या से आए अक्षत कलश और पीले चावल लेने के लिए राम भक्त ढोल धमाकों के साथ भजन करते हुए गायत्री मंदिर पर पहुंचे
सारंगी मंडल में अयोध्या धाम के पावन अक्षत कलश को लेने के लिए सारंगी के धर्म प्रेमी जन बड़े ही धूमधाम से नगर में गाजे बाजे व भजन कीर्तन के साथ गायत्री मंदिर से अक्षत कलश अपना मोहल्ला अपनी अयोध्या को सार्थक करतें हुए ला रहें हैं ,सारंगी नगर को सात हिस्सों में विभाजन कर सातों मोहल्ले से अपना मोहल्ला अपनी अयोध्या के तहत कलश लेकर अपने अपने 15 तारीख से 22 तारीख तक पूरे नगर एवं नगर के सभी मंदिरों को लाइट लगा कर सजाया जाएगा मोहल्लों के मंदिर पर स्थापित कर 22 तारिख तक हर रोज आरती व भजन कीर्तन के साथ सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी और 22 तारिख को महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर तय सातों मोहल्ले की समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।