Uncategorized

पावन भूमि श्री श्रृंगेश्वर धाम पर उत्कृष्ट सम्मान समारोह एवं नववर्ष मिलन समारोह हुआ संपन्न।

धार~झाबुआ जिले के समाजसेवियों एवं डॉक्टरो सहित अन्य कई प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा- झाबुआ जिले के महादेव धाम पर जनता की आवाज परिवार एवं झकनावदा स्थानीय पत्रकार संघ के तत्वावधान में दीपावली नव वर्ष मिलन समारोह एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान का आयोजन आयोजित किया गया। इस मौके पर झाबुआ जिले की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ आयोजन का शुभारंभ*

आयोजन में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथि *सुनील दोराया* राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन दिल्ली, *मदन काबरा* प्रदेश अध्यक्ष आंचलिक पत्रकार संघ भोपाल, *नीरज राठौर* समाजसेवी झाबुआ,*भारती सोनी* झाबुआ, पत्रकार संजय *पी. लोढा*,*वीरेंद्र भट्ट*, *डॉ.एम एल जैन* सरदारपुर,जिला अध्यक्ष *हरीश राठौर*,*भरत चौधरी*,*प्रदीप पालरेचा*,*नरेंद्र कोठारी*,*राजेश कांसवा* ने बाबा *महाकाल* की चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया । तत्पश्चात आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

*इनका हुआ बहुमान*

धार- झाबुआ जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों नीरज राठौर जिला अध्यक्ष सामाजिक महासंघ, झाबुआ,मानवसेवा का अनुपम उदाहरण डॉक्टर एम.मल. जैन सरदारपुर, डॉ.गिरिराज बुर्रा धार, वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा धार, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जी दोराया धार, पत्रकार संजय पी. लोढ़ा पेटलावद,मनोज उपाध्याय थांदला,नारी शक्ति सम्मान भारती सोनी जिला अध्यक्ष संकल्प ग्रुप के साथ शिक्षा जगत की प्रतिभा कुमारी अल्का गायरी झकनावदा,कुमारी खुशी पाटीदार बरवेट, एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों कुमारी दिव्यांशी चौधरी पेटलावद,जयश चौधरी पेटलावद,एवं युग प्रतापसिंह उमरकोट राष्ट्र स्तरीय पिस्टल शूटर का जनता की आवाज परिवार द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

*नगर के पत्रकारो एवम बाहर से पधारे वरिष्ठ पत्रकारों का भी हुआ सम्मान*

उपस्थित अतिथियों द्वारा आयोजक समिति के द्वारा डॉ रमेश सोलंकी, चंद्रशेखर राठौर,वीरेंद्र गोस्वामी,नारायण राठौड़,राकेश लछेटा,शुभम कोटडिया,देवेंद्र बैरागी,राजेश कांसवा,जितेंद्र राठौड़,राकेश डूंगरवाल,राजेश डामोर,जीतेश विश्वकर्मा,भरत झूंझे, कृष्णा कुमावत,जितेंद्र पाटीदार बावड़ी,जितेंद्र गहलोत बोलासा,शुभम सोलंकी,हेमंत राठौड़,रितेश पाटीदार,राजेंद्र राठौड़,धर्मेंद्र प्रजापत,विनोद शर्मा आदि का प्रसंशि पत्र भेट कर सम्मान किया गया।

*इन्होंने दिया उद्बोधन*

अधिमान्य एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा ने पत्रकारों को उद्बोधन में कहा कि आप सभी आंचलिक पत्रकार अंचल की खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित करें व हमेशा सत्यता को उजागर करें। इस मौके पर डॉक्टर एम एल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में पत्रकारों ने डॉक्टर के साथ रहकर उत्कृष्ट सेवा दी है। पत्रकार धन्यवाद के पात्र हैं एवं फिर से वही दौर सामने दिख रहा है सभी को सतर्कता अनिवार्य रुप से रखनी है। इसके साथ ही पत्रकार संजय पी.लोढ़ा ने कहा दो दशक में पत्रकारिता का स्वरूप ही बदल गया है। सोशल मीडिया के साथ पर आई खबर पर विश्वास करने से पहले उस खबर को प्राथमिकता से जाने व सत्यता को ही अखबार में प्रकाशित करें । आजकल सोशल मीडिया पर कई खबरें पहले ही वायरल हो जाती है जिसके चलते हम सत्यता तक पहुचे बिना ही चला देते हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

*आयोजक समिति का किया सम्मान*

जनता की आवाज परिवार के द्वारा आयोजित सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाना वाले मनीष कुमट (जैन) संजय व्यास,हरीश राठौड,लक्की राठौड बरवेट,कुंजन मालवीया बनी को उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन का मंच संचालन मनीष कुमट ने किया,आभार संजय व्यास ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×