पी एम श्री एकीकृत स्कूल शा.उ.मा.वि. झकनावदा के 10वी, 12वी के छात्र छात्राओं ने किया अपने विधालय का नाम रोशन।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने आज बुधवार को कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के 10वीं ,12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय, अपने परिवारजन का नाम रोशन कर कक्षा में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें कक्षा 10वी में प्रथम स्थान कुमारी नीतू शैलेंद्र भाटी ने 86% , कुमारी महिमा प्रहलाद पवार ने 86% दूसरा स्थान गौरव पवन कुमार बरबेटा ने 79.8 ,तीसरा स्थान अश्विन नारायण परमार ने 78% हासिल किया। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान कुमारी कृष्णा धना मुनिया ने संकाय कला समूह में 85.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कुमारी मुस्कान शैलेंद्र भाटी 82.4 % , तीसरा स्थान कुमारी प्रेक्षा पवन जैन ने 82% हासिल किया । इनकी इन उपलब्धियो पर संस्था के प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया एवं स्कूल स्टाफ के शिक्षक गण , ईस्ट मित्रों एवं परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करी ।