पीडब्ल्यूडी विभाग सोया है कुंभकरणी निन्द… सड़क में गड्ढे नहीं गढ़ों में सड़क तब्दील हो रही है।
एक और मौसमी बीमारी डेंगू,मलेरिया,उल्टी - दस्त आदि बीमारियों का प्रकोप जारी
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – पेटलावद के झकनावदा बस स्टैंड पर सड़क गढ़ों में तब्दील होते नजर आ रही है ,स्थानीय बस स्टैंड पर बड़े-बड़े गड्ढे खुद गए हैं, जिसमें बारिश का गंदा पानी जमा हो चुका है। इधर देखा जाए तो मौसमी बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया उल्टी दस्त आदि का प्रकोप चल रहा है। एक और गढ़ों में बारिश का पानी भर जाने पर मच्छर पनप रहे हैं। वहीं इन मच्छरों की वजह से यहा डेंगू, मलेरिया, उल्टी – दस्त जैसी बीमारियां भी बढ़ती नजर आ रही है। लेकिन प्रतिवर्ष मीडिया के द्वारा समाचार प्रकाशित कर जवाबदारों को उक्त मार्ग जो की गड्ढे में तब्दील हे को लेकर समाचार प्रकाशित कर जगाने का प्रयास भी करते है, व कुछ समय के लिए उक्त मार्ग को लेकर जवाबदार जागरूक भी होते हैं लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए उक्त मार्ग की मरम्मत के नाम पर या तो लाल मिट्टी या मूहरम डालकर खाना पूर्ति की जाती है।
*जिला प्रशासन हुआ अलर्ट*
एक और देखा जाए तो डेंगू का प्रकोप ना फेले जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस हेतु जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर बैठक के भी आयोजित करवा रहे हैं। जिसमें डेंगू से निपटने के अलावा घरों के आसपास गंदगी या गंदे पानी के गड्ढे भरे होना व नालियों की साफ सफाई के अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन देखा जाए तो स्थानीय बस स्टैंड पर सड़क गड्ढे में पूर्णतः तब्दील हो चुकी है जिसमें बारिश का पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं व मच्छर के प्रकोप से बीमारियां भी बढ़ते नजर आ रही है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई ध्यान आकर्षित नहीं है। इस और ध्यान देना चाहिए।
*इनका कहना है*
गंदगी के कारण ही डेंगू मलेरिया एवं उल्टी- दस्त जैसी बीमारियां पनप रही है।पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाने के लिए मैं 22 अगस्त को झाबुआ गया था लेकिन मंगलवार होने के कारण विभागीय अधिकारी नहीं मिले। इस और जवाबदारों को ध्यान देना चाहिए।
*ठाकुर मनोहर सिंह सेमलिया (झकनावदा)*
स्थानीय बस स्टैंड पर कई समय से बड़े-बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा है। जमा गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं व पानी के निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
*किराणा व्यापारी – प्रदीप बोराणा झकनावदा।*
इस संबंध में हमारे द्वारा पूर्व ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन गढ़ों को बंद करने के नाम पर केवल मिट्टी मुहरम डालकर खानापूर्ति करती है। इस और जवाबदारों ने अगर ध्यान नहीं दिया तो बारिश के गंदे जमा पानी से मच्छर पैदा होंगे व बीमारियां बढ़ेगी।
*युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठा.जगपाल सिंह राठौर झकनावदा।