Uncategorized
पीठडी के अंबापाड़ा में भारी बारिश के चलते तीन मकान की दिवारे गिरी , बारिश बनी आफत ।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
ग्राम पंचायत पिठडी के गांव अम्बापाड़ा में तीन मकान की दीवार बारिश की वजह से गिर गई , पिछले चालीस घंटे हो रही तेज बारिश अब मुसीबत बनती जा रही है ,मकान की दीवार अब दम तोड़ने लगी हे , सरपंच गोवर्धन निनामा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात्रि में अम्बापाडा के निवासी देवदा पिता नानूराम ,राजू पिता कालू मेडा , गोवर्धन गामड , के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं , घर के अन्दर बंधे हुए मवेशियों को भी चोट आई है ।