पेटलावद ब्लास्ट की आठवीं बरसी पर मिला पीड़ित को न्याय ग्राम पंचायत ने मृतक के पुत्र को दुकान के लिए की आवंटित की जमीन।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप आज पेटलावाद ब्लास्ट की आठवीं बरसी है रायपुरिया के हीरालाल पाटीदार इस हादसे में अपनी जान गवा चुके थे तत्समय ढांढस बंधने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायपुरिया आए थे और मृतक के परिजन को दुकान देने का वादा कर गए थे । उनके वादे के मुताबिक 8 साल बाद उनका वादा पूरा होता हम देख रहै है आज ब्लास्ट की घटना की आठवीं बरसी के दिन पेटलावाद विधानसभा की भाजपा की उमीदवार सुश्री निर्मला भरिया,भाजपा जिला कोषध्यक्ष महावीर भंडारी सरपंच पति नन्दू निनामा उपसरपंच पति पवन सोलंकी , पंच बाड़ी तथा गांव के वरिष्ठजन उपस्थित रहे वहीं सचिव तोलसिंह निनामा सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी तथा मृतक के परिजन व ग्रामीण की उपस्थिति में 8 ×8 की जमीन दुकान बनाने लिए जमीन का प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत रायपुरिया ने जारी किया है । जिसके बाद मृतक के परिजन खुश दिखाई दिए और उन्होंने भाजपा उमीदवार निर्मला भूरिया और ग्राम पंचायत रायपुरिया का आभार व्यक्त किया है।