#Jhabuahulchul
झाबुआ@मुकेश सिसोदिया✍️
झाबुआ जिले के जनपद पंचायत पेटलावद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदडिया के सचिव लक्ष्मण मुणिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ,जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पेटलावद जनपद की 77 पंचायत में सभी जगह यही हाल है, और वह ऐसा तब कह रहे हैं की जब ग्राम पंचायत में ग्रामीण जन उनसे फर्जी रूप से लगाए गए बिल के बारे में जानकारी ले रहे थे, उनसे बात कर रहे थे कि आपने गांव में बिना विकास किये फर्जी बिल क्यों लगाये है , हमारे गांव में ना पानी है , न नल कनेक्शन फिर भी आपके द्वारा पानी के नाम से लाखों रुपए के बिल लगाए गए हे, स्कूल में ना बाउंड्री वॉल है ना गेट , फिर भी बिल लगे हुए हैं , यहां तक की पंचायत में कभी आपने ग्रामीणों को चाय नहीं पिलाई और हजारों के बिल चाय नाश्ता के नाम पर लगे हुए हैं , इन सभी प्रश्नों पर सचिव लक्ष्मण मुणिया ग्रामीणों को समझाते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि पेटलावद जनपद की सभी पंचायत में बस यही हाल है।
क्या यह सभी जनपद सीईओ के संरक्षण में चल रहा है ? क्योंकि इतने लाखों के बिल पंचायत में बिना जनपद सीईओ की जानकारी के नहीं लग सकते। गोदडीया ग्रामीण पप्पू गरवाल , राजू गामड़, अनिल गरवाल आदि ने शिकायत करते हुए कहा की हमारी पंचायत में लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा हे , जिसको कोई देखने वाला नहीं है, सरपंच व सचिव मिलकर बस बिल पर बिल लगाए जा रहे है जब हमने सवाल किया तो हमको भी डराया जा रहा है ,और कहा जा रहा है कि 77 पंचायत में यही हाल है , तो इस पंचायत में भी यही हाल रहेंगे।
ग्रामीणों द्वारा झाबुआ हलचल को कई बिल दिए गए हैं, जिनको ग्रामीण जन फर्जी बता रहे हैं, अब देखना यह होगा कि ग्रामीण जन की शिकायतों पर बिलों की जांच होती है या नहीं क्या बिलों की जांच व गोदडिया सचिव लक्ष्मण मुनिया पर कार्रवाई होगी यह एक बड़ा प्रश्न वाचक चिन्ह रहेगा , यदि इसके बावजूद भी सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई या किसी भी प्रकार की जांच नहीं की गई तो यह निश्चित होगा कि कहीं ना कहीं जनपद सीईओ भी इन भ्रष्टाचारियों के खेल में सम्मिलित है और जो गोदडीया सचिव चिख- चिख कर कह रहे हैं कि सभी पंचायत में यही हाल है……मतलब वास्तव में……यही हाल है।
ग्रामीणों द्वारा जो वीडियो वायरल किया गया है ,उस वीडियो में मेरे कहने का अर्थ अलग था, मैं कह रहा था कि सभी पंचायतो में इसी तरह कार्य किया जाता है, मेरे कहने का गलत अर्थ निकाला गया हे, और जो बिल की बात वह कर रहे हे वह सभी सही हे, कोई भी बिल फर्जी नही लगाए गए हे । सभी बिल कार्य करने के बाद ही लगाए गए हे ।
लक्ष्मण मुणिया सचिव, ग्राम पंचायत गोदडीया..
किसी भी पंचायत में फर्जी बिल नहीं लगते हे, यदि किसी पंचायत में फर्जी बिल की कोई शिकायत हे ,तो वह जनपद में आकर शिकायत करें , ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
राजेश दीक्षित जनपद सीईओ पेटलावद।