Uncategorized
पेटलावद के बामनिया रोड पर दुकान में लगी आग।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद के बामनिया रोड पर एक दुकान पर आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया , मिली जानकारी अनुसार पेटलावद के बामनिया रोड पर सांवरिया ऑटो पार्ट्स की दुकान पर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई , जिस कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया, वहीं दुकान में रखि एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आने से उसमें भी आग लग गई।