पेटलावद क्षेत्र की स्कूलों का किया जा रहा लगातार निरीक्षण , बच्चों की परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु दिए जा रहे आवश्यक निर्देश।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी द्वारा पेटलावद क्षेत्र की स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है , जिसमें बच्चों के अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं, वहीं बच्चों की उपस्थिति लगातार बढ़े इस हेतु भी निर्देश दिए गए, संकुल केंद्र मोहनकोट का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बेडदा, मोइवागेली, चारणपुरा, पारेवा, पिपलीपाड़ा मोहनकोट प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां उपस्थिति कम पाई गई तो तत्काल पालकों और अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। शिक्षक संकुल प्राचार्य से अवकाश स्वीकृत करवाने के बाद ही अवकाश पर रहने के निर्देश दिए , और जिसकी सूचना बीआरसी कार्यालय पर होना भी सुनिश्चित करें। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाए, ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार कर बच्चों का टेस्ट लेवें और 5वी/8वी के बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने हेतु निर्देशित किया गया। चारणपुरा में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा छात्र/ छात्राओं का स्वास्थ परीक्षण भी करवाया गया, साथ ही सभी संस्थाओं को स्वास्थ परीक्षण हेतु निर्देशित किया। FLN अनुसार गतिविधिया प्रतिदिन करवाना, एडग्रेड अभ्यास पुस्तिका को पूर्ण करवाना, ट्रैकर बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि के साथ, सीएसी पाटीदार और टीम भी उपस्थित रही।