पेटलावद क्षेत्र में एक ही रात में एक बार फिर हुई 12 जगह चोरी , रात भर चोरों ने मचाया आतंक….।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावड़ी में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने 12 जगह चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, कुछ दिन पूर्व ही समीप ग्राम बरवेट में भी आठ जगह चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम कर दिया था , एक बार फिर झाबुआ पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने ग्राम बावड़ी में 12 जगह चोरी कर हाथ साफ किया , बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की चोरी यहां पर चोरों ने की है , लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही चोरी से ग्रामीण जन दाशहत में है , वही पुलिस पर भी प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं कि पुलिस का मुकबीरी तंत्र आखिर काम क्या कर रहा है, जबकि हर गांव में पुलिस के मुखबीर लगे हुए हैं , इसके बावजूद क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम बावड़ी के महेंद्र राठोर के यहाँ गल्ले में रखे 8000 रू और पेट्रोल कि केन और अन्य दुकान सामान चुराया,राजेंद्र राठोर के यहाँ घर पेटियां बिखेर दी गई , गोपाल सिंह राठौर के यहां पर बाहर से सभी दरवाजे बंद कर शटर को तोड़ दिया लेकिन समान कुछ भी नहीं ले गए ,अमृतलाल पाटीदार के यहाँ पर ताले तोड गये ,भावचंद गणावा के यहाँ चांदी के आभूषण और नगदी ले गये ,काशीराम बारिया के यहाँ पर 38000 रू नगदी पेट्रोल और अन्य किराना सामान ले गये , मानसिह चारेल के यहाँ पर चांदी आभूषण और नगदी ले गये ,सुरेश चारेल के यहाँ पर घर में रखे 4000 रू नगदी ले गये , पूंजा चारेल के यहाँ पर घर में रखा सामान बिखेर गये और पेटीयो के ताले तोड एक बेटी को घर से 60 फीट दूर ले जाकर ताला तोड़ा और उसमें रखे चांदी के आभूषण और नगदी ले गए और पेटी वहीं फेंक कर चले गए ,
मांगीलाल डाबी के सूने मकान में ताला तोडा कुछ ले गये या नहीं पता नहीं चला , क्योंकि घर पर कोई नहीं है पडोसियो ने सूचना दी हे, कुलदीप सिंह राठौर के यहाँ हार्वेस्टर चलाने वाले पंजाबी ड्राइवर के बेग ले गये है।
इस तरह से चोरों ने रात भर खूब आतंक मचाया , फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बना रही है और जानकारी जुटा रही है।