पेटलावद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पेटलावद की ग्राम पंचायत करवड में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्वय सहायता समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, इसके साथ ही जागरुकता रंगोली एवं मेहंदी लगाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतू लोगो को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी के द्वारा लोकतंत्र में आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की योग्यता को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखने एवं निर्भीक्त होकर धर्म, वर्ग, जाति, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली गई। रैली में समूह के सदस्य एवं एनआरएलएम (NRLM) स्टॉफ द्वारा सहभागिता की गई।