Uncategorized
पेटलावद नगर के गड़ी स्कूल के पास बनी दरगाह का कुछ हिस्सा गिरा , पूरा नीम का पेड़ यदि गिरा तो 7 से 8 मकान उसमें दब सकते हैं ……..प्रशासन मौके पर जाकर मकान खाली करवाए।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद नगर के वार्ड क्रमांक 7 में बनी गडी स्कूल के पास एक दरगाह बनी हुई है , जो ऊंचे स्थान पर होने के कारण उसका एक हिस्सा गिर चुका है, और क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है ,जिसके चलते वहां एक बड़ा नीम का पेड़ है जो कभी भी गिरने की संभावना जताई जा रही है , अगर वह नीम का पेड़ गिरा तो उसके नीचे बने लगभग 5 से 7 मकान उसमें दब सकते हैं, और कोई बड़ी हानि हो सकती है , नगर के समाजसेवी गौतम गहलोत मौके पर है, प्रशासन को यहां मौके पर पहुंचकर तत्काल सभी मकान खाली करवाना चाहिए , नहीं तो एक बड़ी घटना का अंदेशा यहां लगाया जा रहा है।