Uncategorized

पेटलावद नगर में लव जिहाद जैसी घटना आई सामने , वर्ग विशेष लड़के द्वारा स्कूल की छात्रा से किया दुष्कर्म , पास्को एक्ट सहित इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज…..पेटलावद क्षेत्र की छात्राएं भी लेवे इस घटना से सीख।

पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट 

झाबुआ जिले के पेटलावद थाना में अभी एक दुष्कर्म का मामला पंजीकृत हुआ है, जिसमें एक स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ एक वर्ग विशेष के लड़के द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही जा रही है, बताया जा रहा है कि पेटलावद नगर की एक स्कूली छात्रा जो प्रतिदिन पैदल स्कूल जाती थी, जिस पर एक वर्ग विशेष की नजर उस लड़की पर पड़ी और उसने बहला फुसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया , इस घटना से पेटलावद क्षेत्र ही नहीं बल्कि सभी छात्राओं को सीख लेना चाहिए, कि बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति से बात ना करें एवं किसी के भी बहकावे में ना आए , नाबालिक लड़कियां की सोच इतनी मजबूत नहीं होती जिसका फायदा उठाकर अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं , क्षेत्र में लव जिहाद जैसी घटनाएं देखी जा रही है , हालांकि इस घटना में आरोपी भी नाबालिक बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस ने धारा 376 , 3/4 पास्को एक्ट , (3)( 1 )(10) एससी एसटी एक्ट में FIR कर मामला दर्ज कर लिया है, एवं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है , पेटलावद थाने में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×