पेटलावद पुलिस द्वारा ठगी करने वालो 02 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
दिनांक 07.12.2023 को फरियादी गुड्डू पिता बद्दाजी गरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी हरथल थाना रावटी जिला रतलाम के द्वारा थाना पेटलावद पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई कि दिवाली के 04 दिन पहले दो नाथ लोग फेरी मांगने के लिए मेरे घर हरथल रावटी आये थे, मेरी पत्नि का हाथ देखकर बोला कि तुम्हारी किस्मत में धन दौलत है, तुम्हारे घर के अन्दर धन गढा हुआ है किन्तु कोई बाधा है वह निकालने नहीं दे रही है, पूजा कराओगें तो गढा धन तुम्हे मिल जावेगा उसके लिए पेटलावद के रूपगढ रोड वाले हनुमान मंदिर में आकर मिलना होगा।
दिनांक 27.11.2023 को दोनो पति-पत्नि रूपगढ मंदिर पर पहुंचे जहॉ पर उन्होने अपने नाम भीमा नाथ और श्रवण नाथ निवासी तलावपाडा रायपुरिया का बताया। बाद में उसका हाथ देखा ओर तेरी किस्मत के धन दौलत लिखी है तुमको पूजा पाठ कराना होगा जिसके लिए 20,000/- रूपयें नगद लिये, इसके 08 दिन पहले भी बुलाया था ओर विश्वास में लेकर 80,000/- रूपयें लिए थे, शंका होने पर परिजनो को बात बताकर थाना पेटलावद पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, पी.एल. कुर्वे तथा श्रीमान SDOP श्री सौरभ तोमर के निर्देशन में उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 499 महेश परमार, प्रधान आरक्षक 24 साबिर मोहम्मद, आरक्षक 393 दंगल पटेल, आरक्षक 645 शिवभानु के द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी भीमनाथ पिता शंकरनाथ पडियार उम्र 50 वर्ष निवासी तलावपाडा, श्रवणनाथ पिता गोरखनाथ गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी तलावपाडा थाना रायपुरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,00,000/- रूपयें जप्त किये। विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।