Uncategorized
पेटलावद विधानसभा से निर्मला भूरिया होगी कैबिनेट मंत्री,, बामनिया में भाजपाइयों मैं खुशी की लहर आतिशबाजी कर दी बधाईयां।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
पेटलावद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया के विजय होने के बाद से ही। क्षेत्र से लगातार भूरिया को मंत्री पद की मांग उठने लगी। जैसे ही पार्टी के अंदर से खबर आ रही है कि। निर्मला भूरिया को मंत्री पद के लिए नाम चुन लिया गया है वैसे ही। बामनिया में भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जमकर खुशी जाहिर करते हुए। निर्मला भूरिया को मंत्री बनने पर बधाईयां दी। इस मौके पर पेटलावद भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, स्वप्निल वागरेचा, घनश्याम महेश्वरी, लोकेन्द्र कटकानी, मोती खराड़ी, संजय भटेवर नाथू गरवाल, आदि समर्थक मौजूद रहे।