पेटलावद विधायक सू श्री निर्मला भूरिया को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल….क्षेत्र से भाजपा के कार्यकर्ताओ ने भोपाल पहुंचकर निर्मला भूरिया को दी बधाई।
सारंगी@संजय उपाध्याय
पेटलावद से विधायक निर्मला भूरिया को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर खुशी की लहर है सोमवार को हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान देकर भाजपा ने कदावर आदिवासी नेता और पैसा एक्ट कानून के जनक स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जी भूरिया को श्रद्धांजलि भी देने का काम किया कार्यकर्ताओं ने आतिश बाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।सारंगी भाजपा मंडल के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के शपथ कार्यक्रम मे भोपाल पहुंचकर निर्मला भूरिया को बधाई दी।सारंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी , सरपंच फुंनदी बाई मेडा, भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत , पूर्व उपसरपंच परमानंद पाटीदार , लाल सिंह डामर , राजेश पाटीदार, भैरू भाई आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल उनके निवास पर पहुकर निर्मला भूरिया को मंत्री बनने पर बधाई दी
बैगनबड़ी सरपंच भी पहुंचे भोपाल
सुश्री निर्मला भूरिया के कैबिनेट मंत्री बनने पर बैगनबड़ी सरपंच पप्पू गामड़ के नेतृत्व में भोपाल निर्मला भूरिया के निवास पर पहुंचकर बधाई दी। पप्पू भाई सरपंच के साथ सरपंच दिनेश बोडायता , भूरालाल सरपंच बरवेट, दिनेश मुनिया , जितेंद्र कटरा डाबरी आदि भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई दी गई।