Uncategorized
पेटलावद यतींद्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खिलाड़ियो का सम्मान।
पेटलावद@दीपक मालवीय
खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त खिलाड़ी व विजेता,उपविजेता टीमों को पेटलावद यतींद्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विकास खंड के समस्त लगभग 45 खिलाड़ियों को सम्मान के रूप में ट्राफी, पैन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख आशीष मुथा, पारस सिनम संस्था सदस्य, शुभम प्रजापत, अनिल सिनम, विकास, हेमराज गणावा, युवा समन्वयक पेटलावद आदि उपस्थित रहे।