Uncategorized
पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा…पिकअप और टैक्टर की हुई आमने-सामने भिड़त।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा:- अभी-की घटना के बारे बताया जा रहा की खवासा थांदला रोड पर पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि अमरपुरा कला से न्यू हाइट बचपन स्कूल पर टेबल भर कर स्कूल आ रही थी, तभी अचानक एसआर पेट्रोल पंप के सामने टैक्टर और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे पिकअप असंतुलन होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे कोई जनहानी नही हुई।