पहल स्वास्थ संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आज थांदला सिविल हॉस्पिटल के मरीजों को फल फ्रूट वितरण कर मनाया।
परवलिया@उमेश पाटीदार
सामाजिक सेवाएं थांदला सिविल हॉस्पिटल में कुल 200 मरीजों को फल फ्रूट वितरण किया गया व 25 विकलांग,निसहाय, मुख बदिर को ठंड से बचने हेतु शॉल व फल वितरण किए गए साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया गरीब बच्चो को फल केले व सेब ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर कुल-50 बच्चो को वितरण किए गए।पहल स्वास्थ संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आज झाबुआ जिले के जिला प्रभारी-मुकेश भुरिया व 6 ब्लॉक प्रभारी- उमेश जी डोडियार(थांदला) मुकेश मोरी (पेटलावद), पुनीत शुक्ला (पेटलावद),मेसर गूडिया(रामा),रेखा हटीला(झाबुआ),राजू हटीला (राणापुर),रवीना परमार (मेघनगर)श्याम ओहारी (जिला मैनेजमेंट) हर्षत पांचाल (कार्यालय सहायक थांदला) 6-वालिंटियर-प्रवीण यादव,प्रियंका कोचरा,सोनल मैडा,भूरी मैडा,राजू पाल के टीम के साथ उपस्थित थे।