पिछले 5-6 साल से फरार चल रहे,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अगम जैन के आदेशानुसार चौकी प्रभारी खवासा उप निरीक्षक रज्जनसिंह गणावा द्वारा टीम तैयार कर पिछले 5-6 साल से फरार चल रहे थाना पेटलावद जिला झाबुआ के अपराध क्रमांक 104/2023 धारा 279,427 भा. द .वि . का स्थाई वारन्टी सलीम पिता मजीद खान उम्र 45 साल निवासी चम्बल मार्ग बलराम जी की कुटिया नागदा जिला उज्जैन हा. मु. होमगार्ड कॉलोनी रतलाम को प्रधान आरक्षक 01 राजेन्द्र सिंह रावत ,आरक्षक 568 अमर मालीवाड़, आरक्षक 469 दिनेश गामड़ .आरक्षक 226 अनिल चौहान ,आरक्षक 417 मदन मईडा….प्रईवेट ड्राइवर अंकित परिहार सैनिक रवि चौहान की टीम द्वारा फरार आरोपी स्थाई वारन्टी को होमगार्ड कालोनी रतलाम से गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया।