Uncategorized
प्राकृतिक कोचिंग क्लासेस का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के खवासा नाके स्थिति प्राकृतिक कोचिंग संस्थान का वार्षिक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चौकी प्रभारी अशोक बघेल के द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर डांस,नाटक, गीत में भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री बघेल सर चौकी प्रभारी एवं बामनिया सरपंच पति श्री संजय मखोड़ एवं युवा पत्रकार जीतू जी बैरागी उपस्थित रहे मंच का संचालन कोचिंग संचालक रमेश वसुनिया के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त शंकर निनामा के द्वारा किया गया।