प्राथमिक शिक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:- जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संस्थाओं में कार्यरत रहते दिवंगत हुऐ कर्मचारियों के प्रकरणों में मृतक के परिजनों से प्राप्त अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों में शासनादेश के परिपालन में प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की पात्रता रखने वाले निम्नानुसार 04 प्रकरणों में जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरांत अनारक्षित श्रेणी में चयनित आवेदकों को कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा 16 मार्च 2024 को अपने कक्ष में अनुकंपा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। कलेक्टर ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रदान करते हुऐ ईमानदारी एवं निष्ठा से कर्त्तव्य पालन करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। नियुक्ति अभ्यर्थियों ने कलेक्टर एवं विभागीय सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। जिसमें श्री ऋषिराजसिंह पिता स्व.श्री बिशन सिंह चन्द्रावत, श्री राज पिता स्व.श्री प्रदीप बर्मन, श्री राहुल पिता स्व.श्री राधेश्याम पाटीदार, श्री राहुल माता स्व.श्री कमला पाटीदार को पत्र दिया गया। इस अवसर पर नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा उपस्थित रहे।