प्रदेश की 1.29 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों के खाते में आज जमा हुई 1576 करोड़ से अधिक की राशि…मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए राशि अंतरण की गई।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ से वर्चुअली जुडी
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ 10 फरवरी, 2024। मंडला में 10 फरवरी को आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी लाभार्थी बहनों के खाते में राशि का अंतरण की गई।प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख 24 हजार 377 लाडली बहनों के खाते में शनिवार को योजना की नौवीं किस्त के रूप में 1576.3194 करोड़ रुपए जमा की गई। इसमें झाबुआ जिले की 1 लाख 95 हजार 915 बहनें भी शामिल है। जिनको 24 करोड़ 2 लाख 15 हजार 5 सौ 50 रूपए लाडली बहनों के खाते में डाले गये। जिले में स्थित जनपद पंचायतो एवं नगरीय निकायों द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओ जिनमे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इदिरागांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्य मंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिंक बहुविकलांग आर्थिक सहायता, मुख्य मंत्री कन्याणी पेंशन एवं मुख्य मंत्री अविवाहिता पेंशन के अंतर्गत कुल 69 हजार 81 हितग्राहियों को 4 करोड़ 14 लाख 48 हजार 6 सौ रूपए पेंशन प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। सभी जिलों के पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र हितग्राहियों की सूची के आधार पर ई पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा के सिंगल क्लिक के जरिए योजना की किस्त का अंतरण किया गया। इस दौरान जिले से संभाग इंदौर कमिशनर श्री मालसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राधुसिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग श्री पंकज सावले, जनप्रतिनिधि एवं लाडली बहने उपस्थित थी।