Uncategorized

प्री मानसून के पहले खेतों को तैयार करने में लगे किसान,,खेतों को समतल कर,,अब मानसून की बारिश का इंतजार।

सारंगी@संजय उपाध्याय

जहां एक और पूरी गर्मी बरसात के साथ आंधी तूफान में किसानो ने निकाल दी मगर अब प्री मानसून की बारिश के पहले किसान अपने खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं मानसून की बारिश को ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए खेतों के साथ सफाई कर उसमें गोबर खाद ओपीसहित अन्य रासायनिक उर्वरक डाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसके साथ ही सोसाइटी से खाद का अग्रिम उठाकर गोदाम में रख रहे हैं मानसून आते ही किसानी कार्य में तेजी आ जाएगी सारंगी के आसपास क्षेत्र के उन्नत किसानों का इलाका हे इस वर्ष मौसम विभाग की भविष्यवाणी की माने तो अच्छी बारिश के संकेत भी दिए गए हैं इसके चलते किसान अपनी खरीफ फसल की तैयारी में पूरी तरह जुट चुके हैं।इन दिनों खेतों की जुताई समतली करण के साथ-साथ सफाई कार्य भी किया जा रहा है कई किसानों ने अपने खेतों की जुताई कर उसे छोड़ दिया है ताकि खेतों में रहने वाले कीट खत्म हो जाए कई किसान खेतों की उर्वरता को बरकरार रखने के लिए गोबर खाद डाल रहे हैं किसानों का कहना है कि इस साल पड़ रही तेज गर्मी से अच्छी वर्षा की उम्मीद है।16 जून के बाद मानसून के आगमन होने की संभावना है इसको ध्यान में रखते हुए किसान सोसाइटी से खाद खरीद कर ले जा रहे हैं ताकि वर्षा के दिनों में उन्हें खाद खरीदने के लिए परेशान ना होना पड़े कई किसानों ने संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया प्रारंभिक तैयारी तो कर ही रहे हैं वही प्रशासन भी किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खाद्य भंडारण भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं ताकि किसानों को परेशान नहीं होना पड़े। इस समय बाजार में अनेक तरह के नई वैरायटी की सोयाबीन बाजार में आई है जिससे किसान कौन सी फसल लगा सके इसको लेकर सोच विचार में एक दूसरे व्यापारी के साथ खुद किसान भी सोयाबीन को बीज के रूप में किसानों को दे रहे हैं इस वक्त किसान किस बीज का चयन करें उसमें ज्यादा समय लगा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×