Uncategorized
परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लिक रोकने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया।
सारंगी@संजय उपाध्याय
परीक्षा के दौरान पेपर लेराज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लिक रोकने के लिए प्रयोग के तौर पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया बुधवार को कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई जिसमें 1 घंटे पूर्व प्रश्न पत्र की पीडीएफ लिंक कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्र पर भेजी गई वहीं पर प्रश्न पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर परीक्षार्थियों को वितरण कर परीक्षा ली गई जिसके तहत बरवेट संकुल के महुड़ीपाड़ा कला परीक्षा केंद्र पर आज शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई इसमें ऑपरेटर वासुदेव बैरागी, जन शिक्षक रामेश्वर पाटीदार , केंद्राध्यक्ष मोहनलाल मेड़ा और सहायक केंन्द्राध्यक्ष मोहन सिंह सिंगाड़ तथा समस्त टीम का सहयोग रहा।