परिवार जन्मदिन की पार्टी के लिए गए बाहर ओर चोर घुसे घर के अंदर….चोरों ने लाखों रुपए के ऊपर किया हाथ साफ।
सारंगी@संजय उपाध्याय
शनिवार की शाम को आठ से नों बजे के बीच चोरों ने एक मकान में लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया , सुत्रों के अनुसार मकान मालिक अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए बाहर गए थे इसी बीच शनिवार शाम चोरों ने मौका देखकर आगे के दरवाजे से घर के अंदर घुसकर बैठ गये थे जैसे ही मकान मालिक उमेश कुमार अनोखी लाल श्रीमाल अपने परिवार के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने घर से बाहर निकले, इस समय घर के अंदर बैठ चौर ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी को अंजाम दे दिया। चोर चोरी करके पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गया जब मकान मालिक जन्मदिन की पार्टी करके करीब 9:00 बजे वापस घर लौटे उस वक्त पता चला की घर में चोरी हो गई है उसके पास मकान मालिक ने आसपास के लोगों को इकट्ठा करके मौके पर ऊपर जाकर देखा तो पता चला कि ऊपर का दरवाजा अंदर से टूटा हुआ था उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है अब देखना है कि करवड़ पुलिस कम तक चोरी का पर्दाफाश कर पाति है और चोरों कों पकड़ ने सफलता हासिल होती है या नहीं।