प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा का गांव में हुआ आगमन, समाजजनों ने निकाली भव्य बैंड बाजो के साथ शोभा यात्रा।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
धर्मसभा में महंत स्वामी रामनारायण महाराज ने कहा – बेटा-बेटी को दे समान रूप से शिक्षा और संत श्री श्री शिरोमणि यांदे माँ के जीवन पर निर्भर पूरी कहानी का वर्णन किया।
प्रजापति समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज द्वारा निकाली जा रही श्री श्री यादे मां प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा रविवार को गांव पहुँची। रथ यात्रा के पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा रथ में विराजमान श्री यादें माता जी पुजा अर्चना की जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया राजगढ़ रोड बस स्टेण्ड से मुख्य मार्ग राम मंदिर होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में समाज की बुजुर्ग युवा और महिलाएं व युवतियां भी शामिल थी तथा महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज आशीर्वाद प्रदान करते हुए निकलें। साथ ही श्री श्रीयादे माता का रथ भी यात्रा में मौजूद रहा। रथ यात्रा स्वस्तिक गार्डन पहुंची जहां पर धर्म सभा मे परिवर्तित हुई। धर्मसभा में संबोधित करते हुए समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज ने समाजजनों से संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि समाज के बेटे और बेटी को समान रूप से शिक्षा दे, क्योकि अगर समाज के बेटा-बेटी शिक्षित होंगे तो ही आने वाली पीढ़ी मजबूत होगी। धर्मसभा को संबोधित किया इस शोभा यात्रा में आस पास के गांव के समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए ओर अपने धर्म गुरु का आशीर्वाद लिया।