प्रशासन अलर्ट….नहीं लगेगी कपड़ों की टेंट में पटाखे की दुकान….लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम।
थांदला@उमेश पाटीदार
जैसा कि आप सभी जानते हैं दीपावली हर्षोल्लास का त्यौहार है जिसमें पटाखो की अहम भूमिका रहती है या यूं कहे की दिवाली पटाखो का ही त्योहार माना जाता है थांदला के समीप ग्राम खजूरी पर पटाखों का एक बड़ा बाजार लगता है।पटाखा व्यापारियों द्वारा नियत स्थान ग्राम खजूरी पर पटाखे की दुकानों का आवंटन किया गया जहां पर सभी व्यापारी ने अपने प्लाटो के ऊपर टेंट लगाकर दुकान शुरू कर दी गई थी जिस पर थाना थांदला के टीआई द्वारा कपड़े का टेंट नहीं लगाने को लेकर कहा गया जिस पर कुछ देर तो व्यापारियों ने आनाकानी करी परंतु बाद में जब टीआई साहब ने बोला चद्दर के सेट नहीं लगाई तो प्रशासनिक कार्रवाई एवं पटाखो की जप्ती की जाएगी जिसके चलते सभी व्यापारियों ने अपने-अपने टेंट को हटाकर टिन सेट लगाने का काम शुरू कर दिया है।