प्रतिबंधित नायलॉन मांझा बेचने वाले दुकानों की पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की व समझाइश दी।
सारंगी@संजय उपाध्याय
14अगस्त से मकर संक्रांति पर्व शुरू हो रहा है ,और पतंगबाजी शुरू हो जाती है और अकसर देखा जाता है कि प्रतिबंध के बावजूद भी पंतग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले नायलॉन मांझा बिकतें है लेकिन इस बार प्रशासन शक्त हुआं हैं और सभी दुर जांच शुरू कर दी और आज सारंगी चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान ने अपने स्टाफ को साथ लेकर आज हाट बाजार में एलाउंस करवाते हुए प्रतिबंधित धागा ( मांझा ) नहीं बैचेन के लिए कहां है और सारंगी के स्थानीय व्यापारियों को आज समझाइश दी और इसके बाद भी किसी दुकानदार से प्रतिबंधित मांझा ( धागा )मिलता हैं तो उस दुकानदार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पतंग में नाईलॉन मांझे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है क्योकि इससे पक्षियों एवं मनुष्य जीवन के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए हानिकारक है।