प्रतिदिन नगर में निकाली जा रही प्रभात फेरी,,मेरा गांव मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के तहत भगवा मय हुआ खवासा, सकल व्यापारी संघ की सहमति से 22 तारीख को रहेगा पूरा नगर बंद।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
पूरे भारत में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश का माहौल राम मय हो चुका है। 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर गांव ,हर नगर, हर शहर, को केसरिया झंडा बैनर,मंदिरों पर रंगीन लाइटों से आकर्षित सजाकर मेरा गांव मेरी अयोध्या रुपी बनाया जा रहा है। वही इस कड़ी में खवासा नगर में हर गली मौहल्लों में जय श्री राम, राम नाम का लेखन दीवारों पर किया जा चुके है व हर घर, हर दुकानों पर केसरिया ध्वज लहरा रहा है। इसी के तहत 15 से 20 दिनों से इस कड़कड़ाती ठंड में भी सेकडो की संख्या में राम भक्तो द्वारा सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी प्रतिदिन निकाली जा रह। जिसमें महिलाएं ,पुरुष एवं वृद्ध जन बच्चे भी सम्मिलित होकर भजन कीर्तन कर प्रभात फेरी में शामिल होकर श्री राम जय राम जय जय राम, मेंरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे आज राम आएंगे जैसे सु- मधुर भजन गाकर पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बनाकर व घूम कर प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं।प्रभात फेरी की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।नगर के लोगों का कहना है। हमारा नगर भी अयोध्या जैसा लग रहा है।
22 तारीख को पूरा नगर रहेगा बंद ।
व्यापारी संघ ने आज दिनांक 17-01-24 को नगर के बने प्राचीन गोपाल मंदिर पर बैठक रखी गई।जिसमें नगर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे,जिसमें सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया। सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर श्री राम की भक्ति में रमेंगे,एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जायेगा।