प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कैरियर काउंसलींग का आयोजन 20 अप्रैल को पेटलावद में।
पेटलावद डेस्क। प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी को लेकर छात्रों के शैक्षिणक एवं बौद्धिक विकास के लिए मोहनखेड़ा की श्री गुरु राजेन्द्र जैन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए फ्री कैरियर काउंसलींग का आयोजन 20 अप्रैल को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा (पप्पू भाई) एवं अरिहंत युवा वाहिनी के पंकज पी पटवा ने बताया कि पेटलावद अंचल के सभी छात्रों के लिए यह कैरियर संवाद अयोजित किया जा रहा है। कुमकुम गार्डन में यह आयोजन सायं 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा। जिसमे विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहकर मार्गदर्शन देगी। गुरु राजेन्द्र जैन इंटरनेशनल स्कूल के कार्तिक अंगलानी ने बताया कि विद्यार्थियों कें जीवन का तनाव कम करने के उपाय के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कब से करे के साथ कैरियर सम्बन्धी चर्चा के लिए इस शिविर में सभी उत्सुक छात्रों का स्वागत है। श्री अंगलानी ने बताया कि इस कैरियर काउंसलिंग पूर्णत फ्री है तथा इसमें स्कूल के एज्युकेशनल पार्टनर्स एलन केरियर इंस्टिट्यूट कोटा एवं नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी इंदौर के अनुभवी अध्यापकों द्बारा मार्गदर्शन दिया जायेगा।