Uncategorized
परवलिया में कल हुए हत्याकांड को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने एस,डी,एम को दिया ज्ञापन करी न्याय की मांग….नहीं तो जल्द होगा उग्र आंदोलन।
परवलिया@उमेश पाटीदार
कल ग्राम परवलिया के जोहा फलिया में बहुत बड़ी दुखद और निंदनीय निर्मम हत्या हुई है जिसमें सर्व समाज मैं काफी गुस्सा एवं आक्रोश है पीड़ित परिवार को हत्यारों तथा हत्यारों से संबंधित कई लोगों द्वारा धर्मांतरण करवाने हेतु दबाव बनाया और मार डालने की धमकी दी गई थी जिसमें पीड़ित परिवार ने पिछले दो वर्ष पहले पुलिस प्रशासन से आवेदन के माध्यम से सुरक्षा एवं न्याय की गई थी परंतु प्रशासन की पूर्ण लापरवाही से आज बहुत बड़ी दुखद घटना घटी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई आवेदन में हिंदू युवा जनजाति संगठन ने एस,डी,एम महोदय से हथियारों पर कठोर कार्रवाई करवा कर उचित न्याय दिलाने की मांग करी।