परवलिया से अम्बाजी पेदल यात्री रवाना,पुष्प वर्षा कर यात्रियों का किया स्वागत।
परवलिया@उमेश पाटीदार
परवलिया:- सारंगी से बडा अम्बाजी पदयात्रा मे परवलिया से भी भक्त लोग 51 फिट ध्वजा लेकर हुए शामिल।सुबह 9:30 बजे श्री रण्छोडराय जी व माताजी को ध्वजा चडा कर श्री रण्छोडराय मन्दिर पर माताजी रथ व 51 फिट ध्वजा कि पुजन कर जुलुस निकालते हुए रवाना हुए। सांरगी से पदयात्रा व रथ दिनांक 14/9/2023 को रवाना हुई ओर कोदली(उन्ई)मे रात्री विश्राम कर सुबह 8 बजे परवलिया फाटक के पास सोसायटी पर अल्पहार करके आगे रवाना हुए।परवलिया के सरपंच व धर्मप्रेमी जनता द्वारा ध्वजा व रथ के साथ परवलिया फाटक के पास सोसायटी पर जाकर पदयात्रियों का स्वागत किया गया व रथ कें साथ नगर भ्रमण कर जय अम्बे जय जगदम्बे जयकारों से नगर गुंजायमान हो गया उसके बाद यात्रा अम्बाजी के लिए रवाना हुई यात्रा मे सारंगी, गगांखेडी, कोदली, खवासा,परवलिया के लोग समिलित हुए।