Uncategorized
परवलिया उप स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ कैंप संपन्न साथ ही मरीजों को आयुष्मान कार्ड कें लाभ के बारे में दी जानकारी।
परवलिया@उमेश पाटीदार
उप स्वास्थ्य केंद्र परवलिया पर विश फाउंडेशन द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन रखा गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सी.एच.ओ, एनम,और आशा द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कि गयी जिसमे सिकल सेल मरीजों की स्क्रीनिंग की गई व उन्हें दवाईयां वितरित कि गयी, 10 टीबी स्क्रीनिंग करके खखार की जांच करवाई गई,35 बी.पी, शुगर की जांच करके दवाईयां वितरित कि गयी, 20 आयुष्मान कार्ड बनाए व उसके लाभ के बारे में सभी को बताया गया ,8 गर्भवती की जांच की गई व कुल 63 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया व दवाईयां वितरित कि गयी।