पशु आहार सुदाना को लेकर इंदौर की सभा में खुले मंच पर किसान यूनियन संघ के जिला मंत्री जितेंद्र पाटीदार ने दी चेतावनी।
लिंक पर क्लिक कर देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
पेटलावद@दीपक मालवीय
सांची दूध इंदौर संघ द्वारा 40 वे साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें पूरे इंदौर संभाग के दुग्ध उत्पादक किसान को आमंत्रित किया गया था, साधारण सभा में दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल को पिछले 6 माह से शिकायत किसानों द्वारा फोन पर बताई गई, लेकिन निराकरण नहीं होने पर आज वार्षिक सभा में पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार द्वारा किसानों की आवाज को संघ और सरकार को खरी खरी सुनाई गई, और सीधी चेतावनी दी गई। किसानों की समस्या जो की सुदाना पशु आहार को लेकर की गई थी लेकिन पिछले 6 माह से घटिया किस्म का सुदाना पशु आहार सांची द्वारा किसानों को दिया जाता रहा हे, जिससे पशु बीमार और दूध कम देने लग गए थे।किसानों का आरोप है कि संघ में बैठे कुछ अधिकारी घटिया किस्म का सुदाना पशु आहार सोसाइटी में भेज रहे हे , जिससे पशुओं की हालत खराब होती जा रही थी, हर जगह किसानों को ऐसा ही माल दिया जा रहा था , कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ , तो आज भरी सभा में चेतावनी चेतावनी देते हुए जितेंद्र पाटीदार ने कहा कि यदि जल्द ही पशु आहार में सुधार नहीं किया गया तो हम उपभोक्ता फॉर्म में आपके खिलाफ केस दायर करेंगे।