पति पत्नी गोधरा से पैदल ही जा रहे है अयोध्या के प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए।
रायपुरिया@रायपुरिया
रायपुरिया निप्र, एक दंपती अयोध्या पैदल यात्रा पर निकले रामलाला के दर्शन करने के लिए गुजरात के गोधरा के रहने वाले राठौर भावी व उनकी पत्नी राठौर कुशुम ने बताया की हमे मन में भावना उत्पन्न हुई और दोनों ने बात की हम पैदल ही अयोध्या रामजी के दर्शन करने जाए हमारा लक्ष्य हे की हम 22 जनवरी के दिन अयोध्या के भगवान श्री राम के दर्शन करें रोजाना 40 से 45 किलोमीटर चलते है अपनी पीठ के पीछे कपड़ों का बैग और हाथों भगवा ध्वज जब से हम घर से निकले है तो हर जगह हमे सहयोग और उत्साहवर्धन मिला दोनो पति पत्नी 24 दिसंबर को यात्रा पर निकले है आज यह मध्यप्रदेश झाबुआ जिले के रायपुरिया ग्राम से जामली रोड होते हुए सारंगी मार्ग से बंदनवार होते हुए उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद आगे निकलगे दोनो का भगवान श्री राम में अटुट विश्वास उनकी आंखों में देख गया हाथो में हाथ लिए चल रहे थे उनको पूरा विश्वास ही है की हम 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे ।